एजुकेशन डेस्क. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है। एनटीए की ओर से जारी सूचना के अनुसार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की मेडिकल सीटों के लिए स्टेट ऑफ एलिजिबलिटी कॉलम में किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का चयन किया जा सकता है। एनटीए के अनुसार इस संबंध में छात्रों की ओर से कई सवाल आ रहे थे, जिसमें उन्हें 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर स्टेट ऑफ एलिजिबलिटी को लेकर संशय था। यह स्पष्ट किया जाता है कि सभी उम्मीदवार पात्रता की स्थिति के तहत कोटे के लिए पात्र हैं। उम्मीदवार किसी भी राज्य, केंद्र शासित प्रदेश को भर सकते हैं। कोटे के लिए डोमिसाइल आवश्यक नहीं है।
Post a Comment